Free Accommodation & Food Will Be Arranged by LN Maheshwari Parmarth Nyas
Shiksha Sambal Yojana has been started by LN Maheshwari Parmarth Nyas, which is constituted to fulfill the dreams of impoverished and talented students in the field of education. Under this, Hindi medium students of government schools of North India and Vidya Bharati Institute will be provided free coaching, accommodation and food at ALLEN Kota Campus.
This was announced by LN Maheshwari Parmarth Nyas’s Trustees Dr. Naveen Maheshwari and Dr. Brajesh Maheshwari in a press conference held on Tuesday. On this occasion, the members associated with Parmarth Nyas also released the poster of Shiksha Sambal Yojana.
ALLEN Kota will Provide Free Coaching to Impoverished Talented students for NEET-2025
On this occasion, Trustee Dr. Naveen Maheshwari said that the source of inspiration behind this initiative is Shri Laxminarayan Maheshwari, a resident of heavenly abode, who explained the importance of education to us and taught us the lesson of charity. That is the reason why the Nyas have been named LN Maheshwari Paramarth Nyas.
ALLEN encourages talented students through various means and scholarships. But students from many small villages and towns are unable to come forward due to lack of resources. Shiksha Sambal Yojana has been started with the aim of bringing forward Hindi medium students of the government schools.
In the first year, 126 students will be selected who have passed 12th. Under this endeavor, 81 girl students and 45 boys will be selected. Only those students from families will be eligible for selection whose family annual income is less than 3 lakhs.
For this, the Nyas has signed an MoU with ALLEN Career Institute, under which they will offer free coaching to the impoverished students of the Hindi medium government schools for NEET UG 2025 preparation at ALLEN Kota Campus. This selection will be for one year. The Nyas will continue to do work related to education and other fields in future also.
LN Maheshwari Parmarth Nyas starts Shiksha Sambal Yojana
Dr. Brajesh Maheshwari said that LN Maheshwari Parmarth Nyas aims to spread the light of education to every home, village and hamlet. For this, the examination will be conducted at examination centers located in Bihar, Chhattisgarh, Jharkhand, Madhya Pradesh, Rajasthan, Uttar Pradesh and Uttarakhand on 9th June.
The application process for the examination has started. I will personally mentor the selected students so that there is no shortage in providing facilities to these talents. Under the necessary eligibility, the student must have an average of 50 percent in class 12th Science and 50 percent marks each in Physics, Chemistry and Biology.
The result of the examination will be declared on 16th June and studies under this initiative will start from 5th July. The format of the question paper will be of multiple choice questions whereby, a total of 120 questions will be asked, which will be based on the 12th Science examination.
Out of these, 100 questions will have to be answered. In Physics, 25 out of 30 questions, in Chemistry 25 out of 30 questions and in Biology any 50 out of 60 questions will have to be answered by the students. Along with the poster release, information was also given about the number of examination centres in all the seven states and the process of filling the application.
Application forms will be available at ALLEN Career Institute’s study centers in Bihar, Chhattisgarh, Jharkhand, Madhya Pradesh, Rajasthan, Uttar Pradesh and Uttarakhand and one can apply for the exam by filling the complete application form there. More information can be obtained from www.allen.ac.in or lnmpnyas.org .
LN Maheshwari Parmarth Nyas is starting the Shiksha Sambal Yojana to fulfill the dreams of the talented people from impoverished families. Experts and responsible people from different fields are associated with the board of the Nyas.
The main objective is to fulfill the dreams of such students through education so that their talent is not wasted due to the lack of resources. The aim of the Nyas is to work for such students so that talents can be brought forward and their careers can be improved.
शिक्षा संबल | सरकारी स्कूल की प्रतिभाओं के लिए कोटा में निशुल्क शिक्षा-भोजन-आवास 📚 NEET 2025
एलन कोटा में मिलेगी सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग
एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास ने शुरू की शिक्षा संबल योजना, निशुल्क कोचिंग के साथ आवास एवं भोजन सुविधा भी मिलेगी
शिक्षा के क्षेत्र में निर्धन व प्रतिभावान विद्यार्थियों के सपने पूरे करने के लिए गठित एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से शिक्षा संबल योजना शुरू की गई है। इसके तहत उत्तर भारत के सरकारी विद्यालयों व विद्या भारती संस्थान के हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को एलन कोटा कैम्पस में निशुल्क कोचिंग, आवास एवं भोजन की व्यवस्था दी जाएगी।
इसकी घोषणा एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास के ट्रस्टी डॉ.नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में की। इस अवसर पर परमार्थ न्यास से जुड़े सदस्यों ने शिक्षा संबल योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ.नवीन माहेश्वरी ने बताया कि इसके पीछे प्रेरणास्रोत वैंकुठवासी श्री लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी हैं, जिन्होंने हमें शिक्षा का महत्व समझाते हुए, परमार्थ की सीख दी। इसीलिए ट्रस्ट का नाम एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास रखते हुए कार्य शुरू किया गया है।
एलन द्वारा कई माध्यमों से प्रतिभावान विद्यार्थियों को विभिन्न स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है। परन्तु कई छोटे गांव कस्बों के विद्यार्थी संसाधनों के अभाव में आगे नहीं आ पाते हैं। ऐसे सरकारी विद्यालयों के हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को आगे लाने के उद्देश्य से ही शिक्षा संबल योजना शुरू की गई है,
पहले वर्ष में 12वीं पास 126 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें 81 छात्राएं एवं 45 छात्रों का चयन किया जाएगा। चयन के लिए उन्हीं परिवारों के विद्यार्थी पात्र होंगे जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से कम है। इसके लिए न्यास ने एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू किया गया है, जिसके तहत इन्हें एलन कोटा कैम्पस में निशुल्क नीट-2025 की तैयारी के लिए कोचिंग करवाई जाएगी। यह चयन एक वर्ष के लिए होगा। न्यास द्वारा भविष्य में भी शिक्षा व अन्य क्षेत्रों से जुड़े हुए कार्य किए जाएंगे।
डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास शिक्षा के उजियारे को घर-घर, गांव-ढ़ाणी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखता है। इसके लिए आगामी 9 जून को बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चयनित विद्यार्थियों की मेंटोरिंग मैं स्वयं करूंगा ताकि इन प्रतिभाओं को सुविधाएं देने में कोई कमी नहीं रहे। आवश्यक पात्रता के तहत विद्यार्थी को 12वीं विज्ञान में औसत 50 प्रतिशत तथा फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बॉयलोजी में भी 50 प्रतिशत प्राप्तांक होना जरूरी है।
परीक्षा का परिणाम 16 जून को घोषित किया जाएगा और इसके लिए पढ़ाई 5 जुलाई को शुरू होगी। प्रश्नपत्र का प्रारूप बहुविकल्पी प्रश्न का होगा, कुल 120 प्रश्न दिए जाएंगे, जो कि 12वीं विज्ञान परीक्षा पर ही आधारित होंगे। इनमें से 100 प्रश्न करने होंगे। भौतिक विज्ञान में 30 में से 25, केमिस्ट्री में 30 में से 25 तथा जीव विज्ञान में 60 में से कोई 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। पोस्टर विमोचन के साथ ही सभी सातों राज्यों में परीक्षा केन्द्रों की संख्या और आवेदन भरने की प्रक्रिया की भी जानकारी दे दी गई।
बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में एलन कॅरियर इंस्टीट्युट के स्टडी सेंटर्स पर आवेदन फार्म उपलब्ध होंगे तथा वहां पूर्ण आवेदन भरकर परीक्षा के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी www.allen.ac.in अथवा lnmpnyas.org . से ली जा सकती है।
एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से निर्धन परिवारों की प्रतिभाओं के सपने पूरे करने के लिए शिक्षा संबल योजना की शुरुआत की जा रही है। न्यास के बोर्ड से अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ एवं जिम्मेदार लोग जुड़े हैं। मुख्य उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से ऐसे विद्यार्थियों के सपने पूरे करना है जिनकी प्रतिभा अभावों के कारण आगे नहीं बढ़ पाती। न्यास का लक्ष्य है कि ऐसे विद्यार्थियों के लिए कार्य करे। ताकि प्रतिभाओं को आगे लाकर उनका कॅरियर संवारा जा सके।