एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने बताया कि जेईई-मेन की आंसर की जारी होने के साथ विद्यार्थी रिकॉर्डेड रेस्पोंस के द्वारा अपने अंकों का सटीक आंकलन करते दिखाई दे रहे हैं। विद्यार्थी जिनके जेईई-मेन मार्क्स 250 से अधिक हैं, ऐसे विद्यार्थियों को शुरू के टॉप 5 एनआईटी सूरतकल, वारंगल, तिरछी, इलाहाबाद व जयपुर में कोर ब्रांच जैसे कम्प्यूटर, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स मिलने की पूर्ण संभावना रहेगी। विद्यार्थी जिनके अंक 200 से 250 के मध्य हैं, उन्हें शुरू के 5 एनआईटी में अन्य ब्रांचें एवं एनआईटी भोपाल, सूरत, नागपुर, जालंधर, कुरूक्षेत्र, कालीकट, राउरकेला, ट्रिपलआईटी इलाहाबाद, बिट्स मिसरा आदि में कोर ब्रांच में प्रवेश मिल सकता है। विद्यार्थी जिनके अंक 150 से 200 के बीच में आ रहे हैं, उन्हें एनआईटी पुडुचेरी, पटना, सिल्चर, श्रीनगर, रायपुर, आंध्रप्रदेश के साथ-साथ ट्रिपलआईटी ग्वालियर, जबलपुर में कोर ब्रांच मिलने की संभावना रहेगी। विद्यार्थी जिनके अंक 100 से 150 हैं, उन्हें नोर्थईस्ट एनआईटी व नए ट्रिपलआईटी जैसे नागपुर, पुणे, भोपाल, सूरत, लखनऊ, रांची आदि में कोर ब्रांच के साथ-साथ कुछ जीएफटीआई में भी कोर ब्रांच मिलने की संभावनाएं बन सकती है। विद्यार्थी जिनके मार्क्स 100 से कम आ रहे हैं उन्हें भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे विद्यार्थियों को काउंसलिंग के आगे के राउण्ड तक प्रतीक्षा कर सही तरीके से काउंसलिंग में भाग लेने पर एनआईटी, ट्रिपलआईटी की बची हुई सीटों पर प्रवेश मिल सकता है।
Derajram of Sodiyar Village of Barmer Chohattan Achieved AIR-285 in NEET 2025 Derajram, a resident…
The Purpose of the Scholarship Scheme is Support Financial Weak Meritorious Students A sigh of…
NTA has Released the Results of Concerned Students in Compliance of MP High Court Order…
There is a doubt in the students as Whether There will be no Sixth Round…
There are Several Schemes to Provide Relief to Students in MBBS Fees Becoming a doctor…
MCC to Start Registration for MBBS, BDS and Ayush Courses Schedule for 15 percent All…